योग
आज कल योग फैशन हो गया है .वास्तव में योग[+] आत्मा से परमात्मा के मिलन का रास्ता है .परन्तु कुछ लोगों ने इसे व्यापार की शक्ल देदी .योग जिसे अंग्रेजीदां "योगा "कहते हैं ,आजकल व्यायाम हो गया है .एक साधू ने तो इतना आक्रामक प्रचार किया की १००० करोड़ का मार्केट खड़ा हो गया ,तरह तरह के जूस ,भस्म ,गोली और वाकायदा हर राज्य में अस्पताल खोलकर वजन घटाने का धंधा चालू कर दिया .महर्षि पतंजलि ने कभी ऐसा नही सोचा होगा की उनकी ऐसी दुर्गति करेंगे कुछ लोग .ध्यान गायब हो गया बच गया बस वजन घटाना चर्बी कम करना ,शरीर sundar हो जाए भले ही मन में आतंक भरा हो ,ये कैसा योग है बाबा कामदेव ?