सीन 1
बाप कुछ काम कर रहा है ,छोटा बच्चा बार बार पूछ रहा है -पीताजी ये कया है ?बेटा,ये कौवा है ..ये कया बोल रहा है ?ये काओं -२ कर रहा है ,बेटा फीर पूछता है ये कया है ,बाप बार बार हँसते हुए ,बेटे को दुलराते हुए जवाब दे रहा है --बेटा,ये कौवा है. करीब २० बार सवाल और २० बार जवाब प्यार से मनुहार से कोई झुंझलाहट नही । सीन-२ ------बाप बुढा हो चुका है .आँगन में खाट पर लेता है .बेटा कुछ काम कर रहा है .फ़ोन बजता है .बाप पूछता है ..बेटे कीसका फ़ोन है ?एक friend का ...बेटे का जवाब ,कीस का ,फीर बाप पूछता है ...अरे कहा न फ्रेंड का ,फीर बाप कुछ पूछना चाहता है ..बेटा डांट देता है.....अरे,सोईए न बक बक कीये जा रहे हैं .
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ